शिक्षकों की कमी से परेशान बच्चों ने हाईवे जाम किया

फरीदाबाद, 16 दिसंबर ( स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

शिक्षकों की कमी से परेशान बच्चों ने हाईवे जाम किया

फरीदाबाद, 16 दिसंबर  स्कूल में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने शुक्रवार सुबह
करीब 8:30 बजे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

इससे दिल्ली से पलवल की ओर जाने
वाली लेन पर यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित  रहा।

सराय ख्वाजा टोल प्लाजा से दिल्ली के

बदरपुर बार्डर, जैतपुर मोड़ के अलावा एलिवेटेड पुल पर भी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। करीब दो
किलोमीटर तक लगे लंबे जाम में फंसकर वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।  इसका असर


फरीदाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर भी देखा गया। मौके पर पहुंचे पुलिस और शिक्षा
विभाग के अधिकारियों के समझाने पर छात्र हाईवे से उठे।


जानकारी के अनुसार सराय ख्वाजा स्कूल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी स्कूल है। इसमें करीब सात
हजार  छात्र-छात्रा पढ़ते हैं। स्कूल में वरिष्ठ माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक तीनों स्तर की


कक्षाएं लगती हैं। स्कूल में शिक्षकों की संख्या महज 60 के आसपास है, जबकि यहां 190 अध्यापकों
के स्वीकृत पद हैं। यानी यहां 70 फसदी पद खाली हैं।

इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसी
नराजगी में शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे छात्रों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। फिर हाईवे पर


पहुंचकर जाम लगा दिया। 
सड़क पर निकाला मार्च : नराज छात्र स्कूल गेट में ताला जड़ने के बाद सड़क पर उतर आए। 7 बजे


से 8:30 बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल के सभी छात्र बाइपास से हाईवे को जोड़ने वाले सराय
ख्वाजा बाजार रोड को जाम कर दिया। छात्रों ने सड़क पर मार्च निकालकर स्कूल और शिक्षा विभाग


के खिलाफ नारे लगाए। उनका कहना था जब स्कूल में शिक्षक ही नहीं है तो वह बेहतर पढ़ाई कैसे
कर सकेंगे? बोर्ड परीक्षा में बिन पढ़ाई कैसे बैठेंगे।

शिक्षक के अभाव में आगामी वार्षिक व बोर्ड परीक्षा
का परीणाम प्रभावित होगा।


स्थानीय लोगों और एसडीएम में हुई कहासुनी : मामले की सूचना पाकर मौके पुलिस के साथ
एसडीएम त्रिलोक चंद भी पहुंच गए।

उनके पहुंचते ही स्थानीय लोग स्कूल में व्याप्त अव्यस्था
गिनाने में जुट गए। इस दौरान एसडीएम और स्थानीय लोगों में कहासुनी हुई। हालांकि, मौके पर


मौजूद पुलिस ने नाराज स्थानीय लोगों को समझाया और शांत कराया। एसडीएम त्रिलोक चंद ने


बताया कि स्कूल के छात्रों को समझाया गया है और कहा गया है कि उनकी समस्या जल्द दूर होगी।