शिक्षा विभाग ने 33 स्कूलों को काली सूची में डाला
गाजियाबाद, 09 मई ( यू डायस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों पर जिले के शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
गाजियाबाद, 09 मई ( यू डायस पोर्टल पर अपना डाटा अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों पर
जिले के शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी लापरवाही बरतने
वाले 33 स्कूलों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इससे इन स्कूलों के छात्रों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट
(टीसी) नहीं मिल सकेगा।
जिले में कुल 2386 स्कूल हैं, जिसमें केंद्र सरकार, निजी और सरकारी स्कूलों समेत मदरसे भी
शामिल हैं। इन सभी स्कूलों को यू डायस पोर्टल पर 15 अप्रैल तक अनिवार्य तौर पर डाटा अपलोड
करना था, लेकिन कई बार नोटिस देने के बाद भी जिले के 33 प्राईवेट स्कूलों ने अब तक भी डाटा
अपलोड नहीं किया है। ये सभी स्कूल लोनी क्षेत्र के हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने
बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले इन स्कूलों को ब्लैक लिस्ट
किया गया है। इससे इन स्कूलों के बच्चों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, क्योंकि इसके लिए यू
डायस कोड होना अनिवार्य है। अब ये छात्र किसी अन्य स्कूल में दाखिला नहीं ले पाएंगे। यदि ये
स्कूल जल्द डाटा अपलोड नहीं करते हैं तो इनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। बता दें कि केंद्र
सरकार की योजना के मुताबिक सभी स्कूलों और मदरसों के लिए यू डायस पोर्टल पर उपलब्ध
सुविधाओं, छात्र और शिक्षकों की पूरी जानकारी देनी जरूरी है। इससे स्कूलों के नाम पर होने वाले
फर्जीवाड़े और बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर रोक लगेगी। साथ ही स्कूल और छात्रों का डाटा
एक क्लिक में ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
ये स्कूल किए गए ब्लैक लिस्ट
आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, अमर कान्वेंट स्कूल, अमर ज्योति स्कूल, बीएल मेमो स्कूल,
सीएसआर स्कूल, डीके ओमवती इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गा पब्लिक स्कूल, एफआरजी सिटी स्कूल,
जीएस पब्लिक स्कूल, इंद्रप्रस्थ हायर सेकेंडरी स्कूल, जागृति पब्लिक स्कूल, जेएसएम पब्लिक स्कूल,
ख्वाजा मोइनुद्दीन स्कूल, किरण कान्वेंट स्कूल, एमकेआर पब्लिक स्कूल, नव जागृति पब्लिक स्कूल,
एमबीवीएम स्कूल, न्यू सेंट थॉमस स्कूल, निकिता इंटर कॉलेज, प्रशांत पब्लिक स्कूल, आरवीएस
मेमोरियल स्कूल, रोजर्स पब्लिक स्कूल, एसडी जूनियर हाई स्कूल, एसएमपी जूनियर हाई स्कूल, साईं
कृपा पब्लिक स्कूल, साईं राम पब्लिक स्कूल, सरस्वती मॉडर्न स्कूल, एसडी बाल विद्या मंदिर, श्री
हरी पब्लिक स्कूल, स्वामी परमानंद कन्या जूनियर हाई स्कूल, विद्या आभास पब्लिक स्कूल,
यादराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल।