श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह में जसवीर जस्सी का होगा गायन

पहली निशा में दिग्गज कलाकार शहनाई, सितार वादन, गायन, सवांदिनी के साथ कूचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति कर संकटमोचक को रिझायेंगे

श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह में जसवीर जस्सी का होगा गायन

वाराणसी, 10 अप्रैल ( सात दिवसीय श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह की
शुरूआत सोमवार शाम से होगी।

पहली निशा में पंजाब के कलाकार जसवीर जस्सी अपनी प्रस्तुति


देकर देकर संगीत प्रेमियों को झूमने का अवसर देंगे। अन्य कलाकारों में संकट मोचन संगीत समारोह
का आगाज आज होगा।


शहनाई में भास्करनाथ, सितार सुप्रिया शाह, तबला अनुब्रत चटर्जी, गायन स्वर रतन शर्मा संगत
कलाकार तबला रजनीश तिवारी, संवादिनी मोहित साहनी, कुचिपुड़ी में गड्डम पद्मजा रेड्डी, गायन


नागराज हवलदार व संगत कलाकार तबला केदारनाथ हवलदार, संवादिनी मोहित साहनी, सारंगी में

उस्ताद मोइनुद्दीन खान व तबला उस्ताद अकरम खान, गायन पंडित उल्हास कसालकर संगत


कलाकार तबला पर पंडित सुरेश तलवलकर, सितार पूर्वायन चटर्जी, अभिषेक, शिवांग मिश्र प्रस्तुत
करेंगे।


सांगीतिक महाकुंभ श्री संकट मोचन संगीत समारोह का साक्षी बनने के लिए संगीत के रसिया शाम
से ही दरबार में पहुंचने लगेंगे। 16 अप्रैल तक चलने वाले कुल 58 प्रस्तुतियां 152 कलाकार देंगे।


इनमें 20 से अधिक पद्म अवार्डी कलाकार हैं। संगीत प्रेमी सोनू निगम, जावेद अली, गजल गायक
तलत अजीज, सारंगी में उस्ताद मोईनुद्दीन खान और गायन में उस्ताद राशिद खान, शिवमणि, यू


राजेश, येल्ला वेंकटेश्वर राव, मोहन वीणा के जनक पं विश्वमोहन भट्ट, पं संजू सहाय, पं रोनू


मजूमदार, पं हरिप्रसाद चौरसिया, नीलाद्रि कुमार, रतिकांत महापात्र, मालिनी अवस्थी आदि शीर्ष
कलाकारों की प्रस्तुति देखेंगे।