सड़क हादसे में जज की मृत्यु पर शिवराज ने शोक व्यक्त किया
भोपाल, 03 अप्रैल )। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में सड़क हादसे में एक न्यायाधीश के निधन और एक अन्य के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
भोपाल, 03 अप्रैल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले में सड़क हादसे में
एक न्यायाधीश के निधन और एक अन्य के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने अपने
संदेश में कहा कि छतरपुर जिले में कल रात सड़क हादसे में बड़ामलहरा के न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश ऋषि
तिवारी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश आशीष माथौरिया के घायल होने का दुखद समाचार मिला है।
उन्होंने
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश आशीष माथौरिया के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। गृह
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए दिवंगत न्यायाधीश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने घायल न्यायाधीश के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की है। छतरपुर जिले में कल रात मातगंवा गांव के
पास न्यायाधीश की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गयी।
इस वजह से कार सवार
दोनों न्यायाधीश और वाहन चालक शैलेंद्र सिंह घायल हो गए थे।
तीनों को छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया,
जहां न्यायाधीश ऋषि तिवारी को मृत घोषित कर दिया गया।
शेष दोनों का इलाज जारी है। बताया गया है कि कार
सवार न्यायाधीश बड़ा मलहरा से छतरपुर आ रहे थे।