सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना-चांदी की कीमत में गिरावट

नई दिल्ली, 27 फरवरी । घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना-चांदी की कीमत में गिरावट

नई दिल्ली, 27 फरवरी (। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी
दिन ही सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

आज सोने की कीमत 245 रुपये टूट
कर 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गई।


सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई। चांदी का भाव आज 1,227
रुपये प्रति किलोग्राम टूट कर 63,100 रुपये के स्तर के करीब पहुंच गया। इसके पहले पिछले

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का आखिरी बंद भाव 55,257
रुपये रहा था।


सोने की कीमत कुछ दिन पहले ही पहले ही 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई थी,
लेकिन हाल फिलहाल में बाजार में करेक्शन की वजह से इसमें लगातार गिरावट का रुख बना हुआ


है। माना जा रहा है कि करेक्शन का ये दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है, जिसकी वजह
से सोना गिरकर 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक भी पहुंच सकता है। हालांकि, लंबी


अवधि में सोने की कीमत में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। आज के कारोबार के दौरान


अलग-अलग श्रेणियों में सोने की कीमत में 245 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 143 रुपये प्रति 10
ग्राम तक की गिरावट आ गई।


इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज
कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 245 रुपये की नरमी के साथ गिर कर


55,712 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 244


रुपये की कमजोरी के साथ 55,489 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट
(916) सोने की कीमत में आज 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।


इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 51,032 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके


अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 184 रुपये टूट कर 41,784 रुपये प्रति
10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

14 कैरेट (585) सोना आज 143 रुपये सस्ता होकर
32,592 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।


सोने की कीमत की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज कमजोरी का रुख नजर आया। आज के
कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 1,227 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ गई। आज की


नरमी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत घट कर 63 हजार रुपये के स्तर से काफी करीब
63,104 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।


सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गोल्ड मार्केट में अभी करेक्शन का दौर
चल रहा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी नजर आ रहा है।

ऐसी स्थिति में ये समय खुदरा
खरीदारों के लिए टे स्तर पर खरीदारी करने वाला भी हो सकता है।

हालांकि, खरीदारी करने के पहले
निवेशकों को अपने निवेश सलाहकार से विचार विमर्श जरूर करना चाहिए।


मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था की जैसी रफ्तार बनी है,


उससे गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगर वैश्विक अर्थव्यवस्था में कोई बड़ा उलटफेर
नहीं हुआ, तो करेक्शन का ये दौर खत्म होने के बाद सोने की कीमत में एक बार फिर तेजी आ


सकती है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि अगर वैश्विक परिस्थितियां मौजूदा आकलन के

हिसाब से चलती रहीं, तो इस साल के अंत तक सोना 64 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक
भी जा सकता है।