साक्षी के परिवार को दस लाख रुपये की मदद देगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, 30 मई (। बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नामक एक युवक द्वारा साक्षी नामक नाबालिग लड़की की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या
नई दिल्ली, 30 मई बाहरी उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नामक एक
युवक द्वारा साक्षी नामक नाबालिग लड़की की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में
दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि
वह परिवार के साथ हर कदम पर खड़े हैं और आरोपित को कड़ी सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार
की तरफ से बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार में शिक्षा
मंत्री आतिशी भी मृतका के परिजनों से मिलने के लिए आज उसके घर पहुंचने वाली हैं, जहां वह
परिजनों को सहायता राशि का चेक भी सौपेंगी।
गौरतलब है कि शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम शाहिल नामक युवक द्वारा साक्षी की कई बार
चाकू घोंपकर और पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को
सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। रोहिणी कोर्ट ने शाहिल को आज दो
दिन की पुलिस रिमांड भी दे दी है।
कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की पूछताछ में कई राज
सामने निकलकर आ सकते हैं।