साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में घायल लुटेरे को दबोचा

गाजियाबाद, 21 अगस्त (। जम्मू-कश्मीर के शातिर अपराधी ने गाजियाबाद में चेकिंग के लिए रोके जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

साहिबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में घायल लुटेरे को दबोचा

गाजियाबाद, 21 अगस्त (। जम्मू-कश्मीर के शातिर अपराधी ने गाजियाबाद में चेकिंग के लिए रोके जाने
पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद वह साथी संग बाइक पर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर मोहन
नगर के पास दोनों बदमाशों को घेर लिया। ऐसे में पुलिस पर दोबारा गोली चला दी गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस


की गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल


आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि कश्मीर से दिल्ली
आकर वह लंबे समय से चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।


साहिबाबाद थानाक्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक हिंडन पुल
चौकी के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दरम्यान वसुंधरा की ओर से बाइक पर आ रहे 2 युवकों


को रोकने का प्रयास किया गया। आरोप है कि बाइक सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर मोहन नगर की तरफ
भाग निकले। राजीव कॉलोनी फैक्ट्री एरिया में पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग कर दी।


पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग किए जाने पर पांव में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। जबकि
दूसरा मौका पाकर रफूचकर हो गया।


गिरफ्तार बदमाश की पहचान समीर उर्फ चुंदा पुत्र मौहम्मद फारुख निवासी न्यू कर्दमपुरी दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि समीर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के बड़ी मस्जिद बडगांव का रहने वाला है। कश्मीर से दिल्ली


आकर वह चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। दिल्ली व गाजियाबाद के उसके खिलाफ कई मामले दर्ज
हैं। समीर के फरार साथी की तलाश की जा रही है।

उधर, थाना लोनी क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दीपक अगरोला गैंग
का सदस्य निखिल उर्फ शिवा निवासी रामपार्क ट्रोनिका सिटी पकड़ा गया है।

वह थाना ट्रोनिका सिटी का
हिस्ट्रीशीटर भी है।