सीएनजी महंगी होने से ऑटो किराए को लेकर किचकिच

गाजियाबाद, 11 अप्रैल । सीएनजी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सीएनजी के दाम बढ़ते ही गाजियाबाद के कुछ ऑटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है।

सीएनजी महंगी होने से ऑटो किराए को लेकर किचकिच

गाजियाबाद, 11 अप्रैल  सीएनजी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। सीएनजी
के दाम बढ़ते ही गाजियाबाद के कुछ ऑटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है

। जहां पहले 15 रुपये किराया लग रहा
था, वहां 20 रुपये देने पड़ रहे हैं। वहीं, ऑटो चालक भी किराया बढ़ाना अपनी मजबूरी बता रहे हैं। इस बीच सड़कों
पर ऑटो चालक और लोगों में किचकिच हो रही है।


लालकुंआ से नए बस अड्डे तक 15 रुपये किराए देने पड़ते थे, उसे 20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं पुराने बस
अड्डे से लेकर डासना तक के 15 रुपये किराए देने पड़ते थे, उसे 20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। ऐसे में ऑटो के
किराए में बढ़ोतरी ने खासकर दैनिक यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है। जबकि ऑटो यूनियन की तरफ से
किराए में कोई वृद्धि की कोई घोषणा नहीं की गई है। ऑटो चालकों ने अपनी मर्जी से किराए में वृद्धि की है। वहीं
अब सीएनजी के रेट 71 रुपये प्रति किलो हो गए हैं, जबकि दो महीने पहले तक तक सीएनजी 60 रुपये प्रति
किलो के आसपास थी।


पिछले 10 दिनों से सीएनजी का रेट लगातार बढ़ रहा है, जिस कारण से अब मजबूरन ऑटो चालकों ने भी किराये
में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी से सबसे ज्‍यादा परेशानी दैनिक यात्रियों को हो रही है।

लाल कुंआ से नए बस
अड्डे तक रोज सफर करने वाले दीपक गौतम ने बताया कि

अभी तक जहां उन्‍हें आने और जाने के रूप में
मिलाकर 30 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब 40 रुपये देने पड़ रहे हैं।

वहीं ऑटो चालकों का कहना है कि सीएनजी के
रेट में हो रही बढ़ोत्‍तरी के कारण अब उनके लिए अब खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। जिस कारण से रेट
बढ़ाना पड़ा ।


ज्यादा रकम देने से मना कर रहे
ऑटो का किराया जबसे बढ़ा है

दैनिक यात्रियों के साथ ऑटो चालक भी परेशान हो गए हैं। लाल कुंआ से लेकर
दिलशाद गार्डन तक चलाने वाले ऑटो चालक सबीर अहमद ने बताया कि यात्री जिस रूट पर पहले 15 रुपये देते थे


अब उस रूट पर 20 रुपये देने को तैयार नहीं होते, वे बहस करने लगते हैं।

सीएनजी के बढ़ते दाम के बारे में
बताने के बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं होते, जिससे हम लोगों की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।


लोकल किराया अभी भी दस रुपये
ऑटो चालकों ने न्यूनतम किराया दस रुपये ही रखा है।

केवल लंबे रूट के ऑटो चालकों ने अपने किराए में पांच
रुपये की बढोतरी की है।

ऑटो चालकों का कहना है कि यदि सीएनजी के दाम इसी तरह बढ़े तो न्यूनतम किराया
भी बढ़ाना पड़ेगा।


पिछले 10 दिनों से सीएनजी का रेट लगातार बढ़ रहा है, लेकिन अभी ऑटो का किराया नही बढ़ाया गया है। जब
भी किराया बढ़ेगा तो सभी ऑटो चालक की सहमति से और सूचना देने के बाद बढ़ाया जाएगा।

परिवहन विभाग
और जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना देने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

दिलशाद अहमद, ऑटो रिक्शा चालक संघ, गाजियाबाद