सोना 523 और चांदी में 1312 रुपये की साप्ताहिक गिरावट
मुंबई, 08 मई । अमेरिकी फेड रिजर्व के महंगाई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी से डॉलर में आई तेजी से बीते सप्ताह वैश्विक बाजार में आई गिरावट
मुंबई, 08 मई ( अमेरिकी फेड रिजर्व के महंगाई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ब्याज दरों में 50
आधार अंक की बढ़ोतरी से डॉलर में आई तेजी से बीते सप्ताह वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में घरेलू
सर्राफा बाजार में सोना 523 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1312 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई। समीक्षाधीन
सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। सोना हाजिर 39.67 डॉलर प्रति औंस टूटकर
सप्ताहांत पर 1877.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 29.5 डॉलर प्रति औंस
कमजोर होकर 1885.50 डॉलर प्रति औंस रह गया।
इसी तरह सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 1.13 डॉलर प्रति औंस
उतरकर 22.33 डॉलर प्रति औंस रही।
बीते सप्ताह विदेशी बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा
बाजार एमसीएक्स में भी रहा। सप्ताहांत पर सोना 523 रुपये चमक गंवाकर 51239 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ
गया। इसी तरह सोना मिनी 559 रुपये की गिरावट लेकर 51276 रुपये प्रति दस ग्राम रही। समीक्षाधीन अवधि में
स्थानीय स्तर पर चांदी 1312 रुपये सस्ती होकर 62689 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
साथ ही चांदी मिनी
2101 रुपये कमजोर होकर सप्ताहांत पर 63022 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।