स्विमिंग पूल में नहाने से रोकने पर युवकों ने काटा बवाल
गुरुग्राम, 02 जून (जिमखाना क्लब के मैनेजर और सुपरवाइजर की जान उस वक्त आफत में आ गई जब उन्होंने कुछ युवकों को पूल में नहाने से रोक दिया।
गुरुग्राम, 02 जून जिमखाना क्लब के मैनेजर और सुपरवाइजर की जान उस वक्त आफत में
आ गई जब उन्होंने कुछ युवकों को पूल में नहाने से रोक दिया। युवक ने अपने साथियों के साथ
मिलकर न केवल जिमखाना क्लब में तोड़फोड़ की बल्कि क्लब के मैनेजर और सुपरवाइजर को भी पीटा।
जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर स्विमिंग के लिए आए हुए थे।
सूचना मिलते ही सेक्टर-4 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, हादसा वीरवार दोपहर को हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि
मैनेजर ने एक युवक को पूल में नहाने से रोक दिया। यह बात उस युवक को नागवार गुजरी और उसने
अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। यहां उसने तोड़फोड़ करने के साथ ही मैनेजर और पूल के
सुपरवाइजर पर हमला कर दिया। इस दौरान जो भी बीच में आया उसे ही युवकों ने बुरी तरह से पीटकर
घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि एक युवक ने सुपरवाइजर के गले पर किसी धारदार हथियार से
वार कर दिया जिसमें वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त कई बच्चे
पूल में स्विमिंग कर रहे थे। इस घटना के बाद उनके मन में दहशत बैठ गई है। पुलिस ने घायलों को
प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। एसीपी ने बताया कि मामले में IPC की धारा 307, 147, 148,
148, 452, 324, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।