‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था के सदस्यो ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल और गर्म कपड़े

‘साथी हाथ बढ़ाना’ सामाजिक और धार्मिक सहायता ग्रुप की सदस्य अनिता प्रजापति और सरोज शर्मा ने कहा कि सर्दी शुरू हो चुकी है

‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था के सदस्यो ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल और गर्म कपड़े

ग्रेटर नोएडा, 18 दिसंबर ‘साथी हाथ बढ़ाना’ सामाजिक और धार्मिक सहायता ग्रुप की
सदस्य अनिता प्रजापति और सरोज शर्मा ने कहा कि सर्दी शुरू हो चुकी है और ठंडी हवाएं चलने


लगी हैं। रास्ते पर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके परिवार में गर्म कपड़ों की कमी होती है। ऐसे ही
जरूरतमंदो को ध्यान में रखकर गौर सिटी-दो के 16वें एवेन्यू के पास बस्ती में रह रहे लगभग 50


जरुरतमन्दों, बुजुर्गों, महिलाओं और कोरोना से पीड़ित परिवार के लोगों को कम्बल वितरित किए।
गौरव गुप्ता और प्रत्युष कुमार ने कहा कि सर्दी में खांसी जुकाम शुरु हो जाता है। इससे बचने के


लिए गर्म कपड़े होना बहुत जरूरी है। तभी कोई भी चैन से सर्दी में जीवन यापन कर सकता है। हमने


अपनी सामर्थ्य के अनुसार ऐसे ही कुछ लोगों की मदद करने का प्रयास किया है। अंकित शंखधर

और रंजीत सिंह ने कहा कि सभी लोगों को अपने आसपास रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों की सहायता
करनी चाहिए। इस कार्य में सोसाइटी निवासी विशाल, रुचि चंदेरिया और कविता भट्ट के विशेष


सहयोग के साथ-साथ सदस्यों रंजीत सिंह, अमनप्रीत भाटिया, सुरेंद्र सिंह, बेबी एंजेल, बेबी वान्या,
अजय मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।