उद्योपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया
नई दिल्ली, 20 नवंबर (जानेमाने उद्योगपति अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इन जुड़वां बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की है। यह जानकारी परिवार ने रविवार को दी।
नई दिल्ली, 20 नवंबर (। जानेमाने उद्योगपति अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने
जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इन जुड़वां बच्चों में से एक लड़का और एक लड़की है। यह जानकारी
परिवार ने रविवार को दी। इन दोनों बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा रखा गया है।
परिवार की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि
हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चे हुए हैं।’’
हालांकि, बयान में यह नहीं बताया गया कि बच्चों का जन्म कहां हुआ। सूत्रों ने कहा कि बच्चों का
जन्म अमेरिका में हुआ।
बयान में यह भी बताया गया है कि ईशा और आनंद को एक बेटा और एक बेटी हुई है। बयान में
कहा गया है, ‘‘ईशा और बच्चे यानी आदिया और कृष्णा स्वस्थ हैं।’’
मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं – जुड़वां आकाश और ईशा (31 साल) और बेटा अनंत (27 साल)।
बारह दिसंबर 2018 को पीरामल ग्रुप के अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद से ईशा का विवाह
हुआ था। दोनों बचपन के दोस्त थे और दोनों परिवारों के बीच अच्छा संबंध था।
आकाश ने अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से विवाह किया, जो हीरा कारोबारी रसेल मेहता
और मोना मेहता की बेटी हैं। दंपति को पिछले साल दिसंबर में एक बेटा, पृथ्वी आकाश अंबानी हुआ
था।
ऐसी अटकलें हैं कि अनंत जल्द ही एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वीरेन
मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से विवाह करने वाले हैं।
अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को अपने तेल, टेलीकॉम, खुदरा उद्यमों से जोड़ दिया है। आकाश जहां
दूरसंचार व्यवसाय देखते हैं, वहीं ईशा खुदरा उद्यम से जुड़ी हैं। अनंत हरित ऊर्जा से जुड़ा कारोबार
देख रहे हैं।