श्री रामलीला महोत्सव का विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ हुआ शुभारम्भ
कस्बा जट्टारी मे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला समिति (रजि०) जट्टारी द्वारा 69वॉ वार्षिक आयोजन का शुभारम्भ रविवार को दिन मे पूरे विधि- विधान पूर्वक पूजा-अर्चना,
जट्टारी, 19 सितंबर )। कस्बा जट्टारी मे गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला
समिति (रजि०) जट्टारी द्वारा 69वॉ वार्षिक आयोजन का शुभारम्भ रविवार को दिन मे पूरे विधि-
विधान पूर्वक पूजा-अर्चना, हवन-यज्ञ कर व रात्रि करीब आठ बजे रामलीला महोत्सव के उद्धाटनकर्ता
नारायण वर्मा, हर्ष वर्मा द्वारा विधिवत फीता काटकर श्री रामलीला महोत्सव आयोजन का शुभारम्भ
शुरू हुआ। श्री रामलीला उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिभुवन किशोर पालीवाल द्वारा की गयी व
मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश प्रमोद कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश गोयल (मुंशी जी) रहे।
बता दे कि रामलीला महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 23.09.2022 दिन शुक्रवार को रामबारात का
आयोजन किया जायेगा व दिनांक 04.10.2022 दिन मंगलवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
एवं दिनांक 05.10.2022 दिन बुद्धवार को दिन मे दशहरा मेले का आयोजन व रात्रि को रसिया
दंगल का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर चौ० मनवीर सिंह पूर्व चेयरमैन, राजपाल सिंह चेयरमैन, चौ० वीरेंद्र सिंह मामा,
शिवचरनलाल अग्रवाल, सेवती प्रसाद अग्रवाल, हरचरनलाल पचौरी, मदनलाल अग्रवाल, सचिन
अग्रवाल, अजीत सिंह, खिल्लन प्रसाद अग्रवाल, जिगनेश गोयल, सुमित गर्ग, प्रेम पालीवाल, डॉ०मुनेश
चौधरी, राजू मित्तल, पुनीत शर्मा, लतेश कुमार गोयल आदि अन्य रामभक्त व कस्बावासी मौजूद रहे।