कासगंज: सहावर और अमापुर में एक दूजे के हुए 65 जोड़े
कासगंज, 26 फरवरी ( कासगंज जनपद के विकासखंड सहावर के लखन मैरिज होम अवन्तीबाई नगर मोहनपुर रोड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहावर और अमापुर के 65 जोड़ों का सामूहिक रूप से विवाह कराया गया।
कासगंज, 26 फरवरी (कासगंज जनपद के विकासखंड सहावर के लखन मैरिज होम
अवन्तीबाई नगर मोहनपुर रोड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहावर और अमापुर
के 65 जोड़ों का सामूहिक रूप से विवाह कराया गया। इसमें से सभी जोड़ों का हिन्दू, मुस्लिम रीति
रिवाज से शादी संपन्न कराई गई।
सहावर में रविवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी
युवा-युवतियों का विवाह विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, सहावर ब्लाक प्रमुख कृष्णा राजपूत, पूर्व ब्लाक प्रमुख
सहावर ठाकुर विजेंद्र सिंह गौर सहावर खण्ड विकास अधिकारी अरविंद राजपूत जिला व खंड विकास
अधिकारी अमापुर तूलिका श्रीवास्तव समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडे ने सभी नवविवाहित जोड़ों
को आशीर्वाद दिया तथा सभी नवविवाहिता को कपड़े, मेकअप किट, कुकर, 51 बर्तनों का सेट आदि
अन्य सामान उपहार भेंट किया। खंड विकास अधिकारी अमापुर तूलिका श्रीवास्तव व खण्ड विकास
अधिकारी सहावर अरविंद राजपूत ने बताया कि नवविवाहिता के खाते में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह
योजना के तहत कन्यादान के रूप में ₹35000 धनराशि का हस्तांतरण शीघ्र किया जायेगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत सहावर वेद राम सिंह, एडीओ पंचायत अमापुर राम निवास
वर्मा, सचिव रंजीत यादव, सचिव आईडी यादव, सचिव पंकज यादव, सचिव एवरन सिंह, सचिव
अंशुमान बिसारिया, सचिव राजीव कुलश्रेष्ठ, सचिव रोहित कुमार, सचिव जसवीर सिंह यादव, सचिव
अजय पाल सिंह, एडीओ समाज कल्याण अधिकारी परवेज खान, साबिर अली, अवनीश बाबू, डॉ पवन
साहू, संजीव गुप्ता,
मंडल अध्यक्ष हरिभान सिंह शाक्य, सचिव शिव कपूर आदर्श, सचिव राहुल
चौधरी,सचिव शुभम चौधरी हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे।