महिलाओं के अधिकारों के बारे में छात्राओं को किया जागरुक
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं के अधिकारों, यातायात सुरक्षा नियमों एवं डाॅग स्क्वाड के बारे में विशेष जानकारी दी
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं के अधिकारों, यातायात
सुरक्षा नियमों एवं डाॅग स्क्वाड के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। मिस.पूनम बघेल (सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश पुलिस) ने छात्राओं को
महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत,महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूक किया साथ ही उन्होनें महिलाओं की सुरक्षा के विभिन्न
पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को समाज में अपनी आवश्यकताओं के लिए आवाज उठाने में सशक्त होने के लिए प्रेरित
किया।इस अवसर पर श्री राजेन्द्र दीक्षित (यातायात पुलिस सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश) ने छात्राओं को ट्रैफिक संकेतों, सड़क सुरक्षा
नियमों और विभिन्न सड़क सुरक्षा सुझावों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने छात्राओं को सड़क पारिवहन के अनुकूल व्यवहार और
सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में विस्तार से जानकारियाँ दीं। इस अवसर पर मि. अवीनाश कुमार (सब इंस्पेक्टर डाॅग
स्क्वाड)ने छात्राओं को डॉग स्क्वाड के कार्यों की महत्वपूर्णता के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें यह भी समझाया कि वे कैसे अपनी
समुदाय में इसका प्रसार कर सकते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा,संकाय प्रभारीगण मिस.सोनिया
कोचर, मिस.शीतल रस्तोगी, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीगजेंद्र सिंह यादव एवं मि.विजय कुमार उपस्थित रहे।