गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर ()। गुजरात के आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने गुजरात के पूरे पटेल समाज का अपमान करार दिया है।
नई दिल्ली, गुजरात के आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल
इटालिया की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी ने गुजरात के पूरे पटेल समाज का अपमान करार दिया
है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गोपाल
इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है। उन्होंने प्रश्न किया कि पूरी
बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है?
आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि पटेल समाज को कुचलने, उस पर
गोलियां चलवाने और फर्जी मामलों में गिरफ्तार कर जेल में डालने का भाजपा का लंबा इतिहास रहा
है। एक समान्य परिवार से निकले गोपाल इटालिया अगर राजनीति में आगे जा रहे हैं, तो भाजपा
उनको जेल भेजने पर क्यों आमादा है? उनके खिलाफ हो रहे जुल्म और फर्जी कार्रवाई से गुजरात के
पाटीदार समाज में भारी गुस्सा और रोष है। पाटीदार समाज बदले की भावना से की गई इस कार्रवाई
के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव में भाजपा को धूल चटाएगी।
संजय सिंह ने कहा कि आज गुजरात में अपनी हार के डर से भाजपा इतना बौखला गई है कि पटेल
समाज के युवा व लोकप्रिय नेता गोपाल इटालिया के खिलाफ हर दिन कोई फर्जी वीडियो लेकर आ
जाती है। पटेल समाज के प्रति नफरत से भरी भाजपा ने आज गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया
है। वहीं पार्टी प्रवक्ता ने भी कहा कि गोपाल को बिना किसी काऱण गिरफ्तार किया गया है।