दिल्ली में आईपीएल का पहला मैच आज
नई दिल्ली, 04 अप्रैल ( राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच हो रहा है।
नई दिल्ली, 04 अप्रैल राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग
(आईपीएल) का पहला मैच हो रहा है। शाम 7:30 बजे अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और गुजरात
के बीच यह मैच खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली और गुजरात की टीम आपस में भिड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में तीन साल बाद आईपीएल का मैच होने जा रहा है। चूंकि आज महावीर
जयंती की छुट्टी भी है। ऐसे में होम ग्राउंड पर दिल्ली की टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या
में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है।
इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए
हैं। दर्शकों के लिए आसपास के इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे के बीच और रात 10:00 से 12:00 के
बीच स्टेडियम के आसपास कंजेक्शन मिल सकता है। खासकर दिल्ली गेट, राजघाट, आईपी
फ्लाईओवर, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, सिकंदर रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग
और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
छुट्टी का दिन होने की वजह से शाम को ऑफिस से घर लौटने वालों की भीड़ तो कम होगी लेकिन
दर्शकों की अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके कारण मैच शुरू होने से पहले और
खत्म होने के बाद कुछ देर स्टेडियम के आसपास भी सड़कों पर ट्रैफिक अधिक देखने को मिल
सकता है।
दर्शकों की भीड़ इसलिए भी बढ़ सकती है, क्योंकि दिल्ली के स्टेडियम में इस बार दिल्ली का सामना
गुजरात की टीम से है और दिल्ली का यह होम ग्राउंड है। ऐसे में दिल्ली को सपोर्ट करने के लिए
दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है और दर्शकों में काफी
उत्साह भी है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सख्त एडवाइजरी जारी की गई है।
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दिल्ली में हो रहे आईपीएल मैच को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो लोगों को सुरक्षित तरीके से रोड क्रॉस करवाने में मदद करेंगे।
इस दौरान अवैध पार्किंग पर भी सख्ती से रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही मैच के दौरान
स्टेडियम और मेट्रो स्टेशन पर भीड़ देखने को मिल सकती है।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार दिल्ली में 4, 11, 20,29 अप्रैल और 6 और 13
मई को होने वाले
आईपीएल मैचों के दौरान सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो स्टेशन की टाइमिंग को
20 मिनट से लेकर आधे घंटे तक बढ़ाया गया है।
इसके अलावा मंडी हाउस कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, राजीव चौक, लाजपत नगर जैसे प्रमुख इंटरचेंज
स्टेशनों पर भी सामान्य समय से अधिक देर तक चलने वाली ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी और दिल्ली
गेट मेट्रो स्टेशन पर एक्स्ट्रा स्टाफ और टोकन बिल्डिंग मशीनों का भी इंतजाम किया गया है, ताकि
लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और स्टेशन पर भीड़भाड़ भी ना हो सके।