चांदनी चौक में राहगीरी उत्सव आज
नई दिल्ली, 17 जून चांदनी चौक टाउन हॉल से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक रविवार को राहगीरी उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली शो, योग, नृत्य, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
नई दिल्ली, 17 जून चांदनी चौक टाउन हॉल से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब तक रविवार को
राहगीरी उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें चित्रकला प्रतियोगिता, कठपुतली शो, योग, नृत्य, सड़क
सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। एमसीडी,
दिल्ली पुलिस, राहगीरी फाउंडेशन, एफआईए फाउंडेशन, पीएमएनसीएच और नागरो संगठन के सहयोग से
आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। जी-20 कार्यक्रमों की शृंखला के तहत
राहगीरी का आयोजन किया जाता है। इसमें परिवहन को बढ़ावा देने, वायु प्रदूषण को कम करने और
सुरक्षित सड़कों को बढ़ावा देने के लिए सिविक एजेंसियों के कार्यों को लोगों के सामने पेश कर सुझाव
लिए जाएंगे।
सुबह 9 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी
राहगीरी दिवस उत्सव के दौरान सुबह 6 से 9 बजे तक चांदनी चौक की सड़क पर वाहनों की आवाजाही
बिल्कुल बंद रहेगी और इस पूरे क्षेत्र को कम कार्बन उत्सर्जन वाला क्षेत्र बनाया जाएगा, ताकि लोगों को
चलने
, साइकिल चलाने और विभिन्न गतिविधियों को करने के लिए एक सुरक्षित और सुखद वातावरण
मिल सके।
ये कार्यक्रम होंगे आयोजित
खेल, चित्रकला, कठपुतली शो, योग, नृत्य, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रेरक भाषण और कई अन्य
मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। निगम ने लोगों को इस उत्सव में शामिल होने और राष्ट्रीय
राजधानी को सभी के लिए एक सुरक्षित, समावेशी और सुलभ शहर बनाने के प्रयासों का हिस्सा बनने के
लिए आमंत्रित किया है।