तेजाब बिक्री को लेकर मैदान में उतरी एसिड सर्वाइवर्स
नोएडा, 21 दिसंबर (। देश में आए दिन एसिड अटैक हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के द्वारका में एक 17 वर्ष की छात्रा के ऊपर तेजाब फेंक दिया गया था,
नोएडा, 21 दिसंबर । देश में आए दिन एसिड अटैक हो रहे हैं। हाल ही में दिल्ली के
द्वारका में एक 17 वर्ष की छात्रा के ऊपर तेजाब फेंक दिया गया था, उससे पहले नोएडा के मामूरा
गांव में भी एक महिला के तेजाब फेंक दिया गया था। इन घटनाओं में को देखते हुए नोएडा के एसिड
अटैक सर्वाइवर ने शहर के अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर नोएडा में रियलिटी चेक किया।
जिसमें शहर के विभिन्न दुकानों पर जाकर एसिड खरीदा।
एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु राजपूत का कहना है कि हमने कई दुकानों पर जाकर एसिड खरीदा किसी
ने हमसे कोई कारण नहीं पूछा किसी ने हमसे कोई कागज नहीं मांगा जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश
के अनुसार एसिड खुले में बेचना नहीं है। जिस रजिस्टर्ड दुकान पर बिक रहा है, वहां पर तेजाब
खरीदने वाले का पूरा एड्रेस के साथ डिटेल लिखना होता है।
समाजसेवी अतुल यादव का कहना है कि हमने तीन-तीन लोगों के ग्रुप बनाकर नोएडा के कई इलाकों
पर रियलिटी चेक किया।
तेजाब बेचते हमने सभी के वीडियो हमने बनाए है।
शहर में शुरू होगा रियलिटी चेक
समाजसेवी प्रिंस शर्मा ने बताया कि एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ मिलकर हम यह अभियान पूरे
नोएडा में अगले कई दिनों तक चलाएंगे, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रियलिटी चेक करेंगे।
इसके बाद जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। हम शहर के अन्य लोगों को भी साथ जोड़ेंगे और तेजाब
की बिक्री को नोएडा में रोकेंगे।
“लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़”
कोशिंद्र ने बताया कि एसिड अटैक के बाद लोगों की जिंदगी कितनी बर्बाद हो रही है, वो हम देख रहे
हैं। किस तरह से चेहरा जल रहा है। 10-15 रुपए का यह हथियार कोई भी खरीद सकता है, किसी
पर भी हमला कर सकता है।