पुराने गुरुग्राम को सीवर ओवरफ्लो व जलभराव से मिलेगी मुक्ति

गुरुग्राम, 12 अप्रैल। धनवापुर में करीब 170 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने के कार्य को मंजूरी मिली है।

पुराने गुरुग्राम को सीवर ओवरफ्लो व जलभराव से मिलेगी मुक्ति

गुरुग्राम, 12 अप्रैल । धनवापुर में करीब 170 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)
स्थापित करने के कार्य को मंजूरी मिली है।

इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा टेंडर

जारी करने की तैयारी जा रही है। इस काम को मंजूरी मिलने पर वार्ड-10 के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी और पार्षद
शीतल बागड़ी ने सरकार, अधिकारियों का धन्यवाद किया है।


पार्षद शीतल बागड़ी ने बताया कि वर्षों पूर्व धनवापुर में 100 एमएलडी और बहरामपुर में भी 120 एमएलडी क्षमता
के एसटीपी का निर्माण कराया गया था।

शहर की आबादी लगातार बढऩे के कारण एसटीपी की क्षमता वर्षों पूर्व से
कम साबित हो रही है।

इसके कारण सीवर ओवरफ्लो और बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या चली आ रही
है, क्योंकि एसटीपी की क्षमता कम होने के कारण सीवर का पानी बैक मारता है और ओवरफ्लो करता है। वहीं
बरसात के दिनों में बारिश का पानी सीवर लाइनों के माध्यम से नहीं निकल पाता है।


अब सरकार, नगर निगम और गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला के प्रयास से धनवापुर में 100 एमएलडी क्षमता
के नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की स्वीकृति मिल पाई है।

मंगत राम बागड़ी ने कहा कि धनवापुर में नया
एसटीपी बनने के बाद शहर के पुराने एसटीपी पर भी सीवर का लोड कम हो जाएगा।

वार्ड-10 के साथ पूरे ओल्ड
गुरुग्राम की सीवर ओवरफ्लो जैसी भीषण समस्या का समाधान होगा।

धनवापुर में नया एसटीपी स्थापित करने और
मुख्य पंपिग स्टेशन का निर्माण करने पर 170 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

बागड़ी ने इसके लिए जीएमडीए के मुख्य
अभियंता राजेश बंसल को भी धन्यवाद दिया।

बागड़ी ने बताया कि जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक एसटीपी
निर्माण का कार्य 31 दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। अगले माह मई में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली
जाएगी।