भाजपा ने मेगा रोड शो के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन

गाजियाबाद, 08 मई भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के समर्थन में भाजपा ने सोमवार को रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया।

भाजपा ने मेगा रोड शो के जरिये किया शक्ति प्रदर्शन

गाजियाबाद, 08 मई (भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के समर्थन में भाजपा ने
सोमवार को रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया।

भाजपा महापौर उम्मीदवार सुनीता दयाल के
समर्थन में आज विशाल रोड शो का आयोजन किया गया।


इससे पहले चुनावी हवा बनाने के लिए भाजपा ने शहर में रोड शो निकाला। गाजियाबाद भाजपा का
गढ़ रहा है, बावजूद इसके भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।


सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का रेला रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे पर पहुंचने लगा । रोड


शो में भाजपा के दिग्गज नेता व विधायकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रोड शो में भारी संख्या
में मातृशक्ति पहुंची। रेलवे रोड बजरिया पूरी तरह भगवा रंग में रंगा दिखा। हजारों की संख्या में


उमड़े हुजूम में भाजपाई गले में चुनाव निशान कमल का भगवा पटका डाले थे। देखा जाए तो प्रचार
अभियान में भाजपा ने हर दल को पीछे छोड़ दिया है। चुनावी हवा बनाने के लिए भाजपा मेयर


प्रत्याशी सुनीता दयाल के समर्थन में निकाले गए विशाल रोड शो ने माहौल पूरी तरह भाजपा के पक्ष
में मोड़ दिया है।


-पुष्प वर्षा कर उम्मीदवार का समर्थकों ने किया स्वागत
जय श्रीराम के नारों के साथ बजरिया स्थित गुरुद्वारे से शुरू हुए रोड शो का समर्थकों आम जनता व


व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर चांदी का मुकुट पहनाकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। खुली गाड़ी में
सवार उम्मीदवार लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं। पूजा अर्चना के साथ गुरुद्वारा में


मत्था टेक अरदास लगा शुरू हुआ रोड शो बजरिया गुरुद्वारे से घंटाघर, गंज,अग्रसेन बाजार
चौपला,सिहानी गेट,दुर्गा भाभी चौक से होते शहीद पथ नवयुग मार्किट पर सम्पन्न हुआ।


बाजार में व्यापारियों ने सुनीता दयाल का स्वागत कर अपना समर्थन देने का वादा किया। रोड शो में
भारी संख्या में कार्यकर्ता के अलावा प्रवासी प्रभारी सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सांसद महेश


शर्मा,राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एमएलसी दिनेश गोयल विधायक अतुल गर्ग, अजीत पाल
त्यागी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, निवर्तमान महापौर आशा शर्मा, पूर्व विधायक कृष्णबीर सिरोही, पुष्पेंद्र


रावत,सरदार एसपी सिंह, वेद प्रकाश गर्ग , पवन गोयल, अशोक मोंगा, अजय शर्मा, राजीव शर्मा,
पूनम कौशिक, लवली कौर अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।