मार'पीट की तीन अलग अलग तेहरीरो पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई
नगीना : मारपीट व गाली गलौज की घटनाओं पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभित कुमार पुत्र कामराज निवासी ग्राम नैनपुरा थाना नगीना द्वारा थाना हाजा आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया
नगीना : मारपीट व गाली गलौज की घटनाओं पर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभित कुमार पुत्र कामराज निवासी ग्राम नैनपुरा थाना नगीना द्वारा थाना हाजा आकर एक
प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अभियुक्त गण 01. भूपेंद्र पुत्र कमल 2 . रवि पुत्र बाबूराम 3. सुदेश पुत्र राम सिंह 4. गौतम पुत्र यादराम निवासी ग्राम नैनपुरा थाना नगीना जनपद बिजनौर द्वारा वादी व नितिन पुत्र
कैलाश के साथ मारपीट व गाली गलौज करने के संबंध में देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने एनसीआर नंबर 24/ 23 धारा 323, 504 आईपीसी पंजीकृत कर लिया।उदेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी ग्राम
नैनपुर थाना नगीना द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अभियुक्त गण 1. संदीप पुत्र त्रिलोक 2.रोहित पुत्र रामराज 3. नितिन पुत्र कैलाश 4.राजन पुत्र महेश निवासी ग्राम नैनपुरा के भाई महिपाल पुत्र मक्खन के साथ
मारपीट करने के संबंध में दिया था इस संबंध में पुलिस ने एनसीआर नंबर 25/23 धारा 323, 504 आईपीसी पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी।
नगर के परवेज पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा थाना नगीना द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अभियुक्त अवीद पुत्र सगीर 2. अखिक पुत्र सगीर 3. सूअज पुत्र सगीर 4.ताहिर पुत्र सगीर
निवासी मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा थाना नगीना द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें अभियुक्त गण के फुफेरे भाई मोहम्मद हारून के साथ मारपीट व गाली गलौज करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।इस संबंध
में एनसीआर नंबर 26/23 धारा 323,504 आईपीसी पंजीकृत की गई जिसमें उपनिरीक्षक संजय त्यागी व कुलदीप राणा द्वारा अभियुक्त गण 01 भूपेंद्र पुत्र कमल 2. रवि पुत्र बाबूराम 3. सुदेश पुत्र राम सिंह 4.गौतुम
पुत्र यादराम 5. संदीप पुत्र त्रिलोक 6.रोहित पुत्र कामराज 7.नितिन पुत्र कैलाश 8. राजन पुत्र महेश निवासी गण ग्राम नैनपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर 9. अबीद पुत्र सगीर 10. अखीक पुत्र सगीर 11. सुअन पुत्र
सगीर 12. ताहिर पुत्र सगीर निवासी गण मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा थाना नगीना जनपद बिजनौर को
उपनिरीक्षक श्री संजय त्यागी व उपनिरीक्षक श्री कुलदीप राणा द्वारा गिरफ्तार कर 151 सी.आर.पी.सी. में चालान कर माननीय न्यायालय एस.डी.एम. नगीना के समक्ष पेश किया गया।