युवक के थाने में जहरीला पदार्थ खाने से हड़कंप मच गया

नजीबाबाद : नजीबाबाद कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने थाने में जहरीला पदार्थ खा लिया उसके तुरंत की बात उसे उल्टी होने लगी तुरंत पुलिस वालों ने उसको जीप में डालकर एक निजी अस्पताल में पहुंचाया यहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए

युवक के थाने में जहरीला पदार्थ खाने से हड़कंप मच गया

नजीबाबाद : नजीबाबाद कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने थाने में जहरीला पदार्थ खा लिया उसके तुरंत की बात उसे उल्टी होने लगी तुरंत पुलिस वालों ने उसको जीप में डालकर एक निजी

अस्पताल में पहुंचाया यहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया
नजीबाबाद के गांव रसूलपुर शहाबुद्दीन निवासी सुनील ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर और क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के

पास एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि अपनी पुत्री की शादी 1 साल पहले ग्राम अलावलपुर नैनो के के रहने वाले नितिन पुत्र जयप्रकाश के साथ की थी और अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान

दहेज ज्यादा लेकिन लड़की की ससुराल वाले इस दान दहेज से खुश नहीं थे उन्होंने लड़की को दिन रात मानसिक और शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया सोमवार की रात लड़की के पति नितिन ने लड़की को

बहुत मारा था जिससे उसके परिवार वाले उसे ले आए थे और उसको हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया था पुलिस नितिन को पकड़ कर लिया उसने कोतवाली में हंगामा शुरू कर दिया था और कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया

था जिससे उसे उल्टियां होने लगी परंतु पुलिस वालों ने उसको जीप में बैठा कर पास के हॉस्पिटल में भेज दिया

था लेकिन उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया था लड़की के परिवार जनों ने उसकी सात बबीता और उसका ससुर जयप्रकाश को लड़की को सताने आरोप लगाया है।