संपत्ति कर बढ़ाकर दिल्ली की जनता की जेब पर डाका डाला : श्याम सुन्दर अग्रवाल

नई दिल्ली, 03 जुलाई (पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा संपति कर में 2023 24 हुई बढ़ोतरी के किए गए दावे को झूठ का पुलिंदा बताते हुए हमला बोला है, श्याम सुन्दर अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए

संपत्ति कर बढ़ाकर दिल्ली की जनता की जेब पर डाका डाला : श्याम सुन्दर अग्रवाल

नई दिल्ली, 03 जुलाई पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी द्वारा संपति
कर में 2023 24 हुई बढ़ोतरी के किए गए दावे को झूठ का पुलिंदा बताते हुए हमला बोला है, श्याम


सुन्दर अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए कहा आपने संपति कर में महिलाओं को मिलने वाली छूट को 30
प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया, आपने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को मिलने वाली 20 प्रतिशत छूट


को खत्म किया, आपने एक प्रतिशत शिक्षा सेस लगाकर बढ़ोतरी नहीं की, आपने 2010 से 2019 के
बीच बनी प्रॉपर्टी पर 10 प्रतिशत, 2019 के बाद बनी प्रॉपर्टी पर 20 प्रतिशत टैक्स बढ़ाया, आपने


कमर्शियल प्रॉपर्टी पर सालाना वैल्यू के लगने वाले टैक्स में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की, आपने कुल
मिलाकर दिल्ली की जनता की जेब पर 60 प्रतिशत टैक्स बढ़ाकर डाका डाला है, जिसके कारण टैक्स


ज्यादा जमा हुआ है। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा भाजपा के शासन में टैक्सो में कोई बढ़ोतरी नहीं की,
दिल्ली की जनता को हमेशा राहत दी है लेकिन जब से आम आदमी पार्टी निगम में आई है तब से


संपत्ति कर में वृद्धि, ट्रेड लाइसेंस फीस में वृद्धि एवम कूड़ा उठाने में चार्ज लेना शुरू कर दिया है दिल्ली


की जनता इनके 6 महीने के शासन में ही परेशान हो गई है, टैक्स कलैक्शन में बढ़ोतरी सिर्फ और सिर्फ
दिल्ली की जनता पर टैक्स की मार के कारण हुई है।