स्कूलों में सूखे राशन वितरण प्रक्रिया की जांच होगी
नई दिल्ली, 17 अप्रैल ( राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री-पोषण योजना के तहत वर्ष 2021-22 की अवधि में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्रों को वितरित हुए सूखे राशन प्रक्रिया
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । राजधानी के सरकारी स्कूलों में प्रधानमंत्री-पोषण योजना के तहत वर्ष 2021-22
की अवधि में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्रों को वितरित हुए सूखे राशन प्रक्रिया को लेकर सोशल
ऑडिट यानी जांच की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से परिपत्र जारी किया गया है।
दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) द्वारा यह ऑडिट कराया जाएगा।
जिसकी शुरुआत सोमवार से
होगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय के 100 स्कूलों का चयन किया गया है।
सितंबर 2021 में निदेशालय की ओर
से राशन वितरण के संबंध में ऑडिट करने को लेकर अनुरोध किया गया था।
दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में 30
अप्रैल तक यह ऑडिट चलेगा।
जिसमें सूखे राशन वितरण से संबंधित दस्तावेज और पिछले वर्ष के दौरान सूखे राशन पैकेट के लिए पात्र छात्र के
माता-पिता/अभिभावकों के नाम, उनके संपर्क विवरण और पते के साथ सूची शामिल है।
इस संबंध में चयनित 100
स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह सोशल ऑडिट को लेकर सुविधाकर्ताओं (स्कूल प्रबंधन समिति)
सदस्यों का सहयोग करें। इसको लेकर 80 सदस्यों की सूची जारी की गई है।