ईस्टर पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । दिल्ली के अलग-अलग गिरजाघरों में रविवार को ईस्टर वाले दिन विशेष प्रार्थना सभा हुई। कोरोना के चलते पिछले दो साल से इस दिन गिरजाघरों में कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था।
नई दिल्ली, 17 अप्रैल । दिल्ली के अलग-अलग गिरजाघरों में रविवार को ईस्टर वाले दिन विशेष प्रार्थना
सभा हुई। कोरोना के चलते पिछले दो साल से इस दिन गिरजाघरों में कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था।
लेकिन
इस वर्ष दूर-दराज से लोग प्रभु यीशु के पुनरुत्थान दिवस ईस्टर के मौके पर प्रार्थना सभा के लिए गिरजाघरों में
पहुंचे। गोल डाक खाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल गिरजाघर में भी रविवार को दोपहर के समय लोगों ने प्रार्थना की।
फरीदाबाद से आए हरीश ने बताया कि
मान्यताओं के अनुसार यह पर्व गुड फ्राइडे के बाद ईस्टर रविवार को मनाया
जाता है। प्रभु यीशु मृत्यु के तीन दिन बाद इस दिन फिर से जीवित हो गए थे।
उसी खुशी में यह पर्व मनाते हैं।
दो साल से कोरोना की वजह से यहां पर प्रार्थना के लिए नहीं पहुंच सका था।
लेकिन इस बार यह अवसर मिला।
जिसको लेकर बहुत खुशी है।