35 खदानों कि निलामी होंगी-
G20 सम्मित में दयासागर यादव नें लिया भाग उनके साथ अमेरिका रूस तथा चाइना के अधिकारियो कि सफल वार्ता भारत के दिशा और दशा तय करेंगी दयासागर यादव नें झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, एवं मध्यप्रदेश के बारे में हो रहें खनन तथा उच्च श्रेणी के कोल तथा कैविसिटी एवं गुणवत्ता कि परब इत्यादि पर ध्यान आकर्षित किया।
G20 सम्मित में दयासागर यादव नें लिया भाग उनके साथ अमेरिका रूस तथा चाइना के अधिकारियो कि सफल वार्ता भारत के दिशा और दशा तय करेंगी दयासागर यादव नें झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश, एवं
मध्यप्रदेश के बारे में हो रहें खनन तथा उच्च श्रेणी के कोल तथा कैविसिटी एवं गुणवत्ता कि परब इत्यादि पर ध्यान आकर्षित किया। झारखंड कोयला माफियाओ को मदद कर रहे हैँ।
पुलिस अधिकारी अवैध खनन पर ed नें मांगी रिपोट घनवाद इसीएल मुग़्मा इलाके में अवैध खनन किया जा रहा हैँ इस काम को माइनिंग माफिया माखो सिंह तथा उनके पुत्र बबलू सिंह शामिल हैँ दयासागर के निर्देशन
में टीम का गठन कर लिया गया हैँ कार्यवाही जल्द ही होंगी कोल माइनिंग स्पेशल प्रोविजन एवर के तहत 35 खदानों कि निलामी होंगी।