आईपी यूनिवर्सिटी में मना गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईपी यूनिवर्सिटी में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव अत्यंत धूम- धाम से मनाया गया। इस उत्सव समारोह का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने किया।

आईपी यूनिवर्सिटी में मना गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव

नई दिल्ली, 29 दिसंबर ( आईपी यूनिवर्सिटी में गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव अत्यंत
धूम- धाम से मनाया गया।

इस उत्सव समारोह का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो.
डॉक्टर महेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं संकाय


सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन
न्यायपूर्ण एवं समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित कर दिया था। वे अपने सिद्धांतों को अक्षरश


पालन करते थे। उनका साहस और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा
स्रोत रहेगा। यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध गुरु तेग बहादुर इंस्टीटूट औफ टेक्नोलोजी के छात्रों ने इस अवसर


पर कीर्तन प्रस्तुत किया। भाई जोगिंदर सिंह ने भी इस अवसर पर कीर्तन प्रस्तुत किया। हरमनदर


साहब की मंडली ने हज़ूरी राग़ी प्रस्तुत की। इस समारोह का आयोजन यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण
निदेशालय द्वारा किया गया।