आवश्यक खाद्य पदार्थों से हटाया जाए जीएसटी : खड़गे

नई दिल्ली, 22 जुलाई )। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार को आवश्यक खाद्य पदार्थों से तुरंत वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) हटाना चाहिए।

आवश्यक खाद्य पदार्थों से हटाया जाए जीएसटी : खड़गे

नई दिल्ली, 22 जुलाई  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा
कि केन्द्र सरकार को आवश्यक खाद्य पदार्थों से तुरंत वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) हटाना चाहिए।


खड़गे ने शुक्रवार को संसद भवन में कांग्रेस सांसदों के साथ गांधी प्रतिमा के सामने महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन के
दौरान कहा कि कांग्रेस आम जनता की आवाज उठाती रहेगी।

केन्द्र सरकार को जीएसटी, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी
के मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए लेकिन सरकार जवाब देने से बच रही है।


खड़गे ने कहा कि केन्द्र चर्चा के नाम पर विपक्ष को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम


नियम 267 के तहत चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार को तय करना होगा कि वह जनता के हित
में फैसले लें। जरूरी खाद्य पदार्थों से जीएसटी हटाएं। दूसरे जरूरी मुद्दों पर जवाब दें।


खड़गे ने कहा कि देश के पीएम सिर्फ चंद व्यापारियों का ही सुनते हैं लेकिन ऐसा नहीं चलेगा। पीएम को जनता


की आवाज सुननी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम जनता के हितों खातिर संसद से सड़क तक सत्ता के विरुद्द
आवाज बुलंद करती रहेगी।