आसपास हो रहा हो अपराध तो डायल करें 14547
नई दिल्ली, 02 जून दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के अपराध या अपराधी के बारे में कोई भी सूचना देने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
नई दिल्ली, 02 जून दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के अपराध या अपराधी के बारे में कोई
भी सूचना देने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अब कोई भी व्यक्ति चौबीसों घंटे इस
हेल्पलाइन नंबर 14547 पर कोई भी सूचना दे सकता है। यह नंबर दिल्ली पुलिस के ;आंख व कान
योजना' के तहत जारी किया गया है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर चौबीसों घंटे काम करेगा।
इस पर सूचना देने वाले व्यक्ति के पास यह विकल्प रहेगा कि वह अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता
है या नहीं। यदि व्यक्ति अपना नाम गुप्त रखना चाहता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। दिल्ली
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उपयोगी सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम भी दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में कई बार ऐसा हुआ है जब लोगों ने अपराध होते हुए देखा है, लेकिन
उसके बावजूद इसकी सूचना पुलिस को या तो दी नहीं है या बहुत देर में दी। हाल ही में शाहबाद डेयरी
इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में भी ऐसा ही हुआ। इसका कारण यह है कि लोग
सोचते हैं कि पुलिस को सूचना देने से कहीं उनके लिए कोई खतरा न उत्पन्न हो जाए। इसलिए पुलिस
ने इस नंबर के साथ यह व्यवस्था की है कि यदि कॉल करने वाला चाहे तो अपना नाम गुप्त रख सकता
है।