ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 02 जून पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन डिलीवरी के ऑर्डर का सामान चोरी करने वाले अमन सिंह को शुक्रवार को सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया।

ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर का सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 02 जून  पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन डिलीवरी के
ऑर्डर का सामान चोरी करने वाले अमन सिंह को शुक्रवार को सेक्टर-57 से गिरफ्तार किया। आरोपी के


कब्जे से ऑर्डर का सामान बरामद किया गया है। आरोपी अमन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह
2021 में अमेजॉन कंपनी में नौकरी करता था। वहां कंपनी वालों ने उसे डिलीवरी के लिए कम पार्सल


देकर ज्यादा बता दिया था, जिसका उसे हर्जाना भरना पड़ा था। इसके बाद अमन ने वहां नौकरी छोड़ दी।
अमन की कॉलोनी में रहने वाले पवन ने रेपिड बाइक चलाने के लिए आईडी बनवाई थी। आईडी के लिए


पवन ने अमन को अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और आधार कार्ड दिया था। लगभग एक वर्ष पहले
अमन ने पवन की आईडी बना दी थी। बाद में उसने धोखाधड़ी से बिना पवन को बताए उसके नाम से


अमेजॉन में डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आवेदन कर दिया। इसमें पवन का ड्राइविंग लाइसेंस और
पैन कार्ड लगा दिया। पवन के नाम की फर्जी ई-मेल आईडी का जब सत्यापन हुआ तो आरोपी ने अपने


घर का सत्यापन करा दिया और घर का बिजली का बिल दे दिया। अमन ने सात मई 2022 को
अमेजॉन से डिलिवरी करने के लिए आठ ऑर्डर लिए थे। इसमें केबल, वनप्लस नोड मोबाइल-2, कैमरा,


वन प्लस ब्लू टूथ, एक ब्लू टूथ बोट, एक एप्पल आईफोन व एक ओले क्रीम शामिल थी। इनमें केबल,
कैमरा, ब्लू टूथ बोट और डिलीवर कर दिए गए थे। शेष सामान अमन के पास था। आरोपी ने ओले क्रीम


का घर पर इस्तेमाल कर लिया तथा तीन मोबाइल फोन उसने तभी ओएलएक्स पर डालकर बेच दिए।


डिलीवरी के मोबाइल के पैसे उसने खर्च कर लिए और वन प्लस की ब्लूटूथ ईयर फोन खुद इस्तेमाल कर
रहा था।