सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को गैंगस्टर खान मुबारक के नाम से धमकी मिली

नोएडा, 02 जून (हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को पाकिस्तान से कुख्यात गैंगस्टर खान मुबारक और जफर सुपारी के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है।

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को गैंगस्टर खान मुबारक के नाम से धमकी मिली

नोएडा, 02 जून (हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को पाकिस्तान से कुख्यात गैंगस्टर
खान मुबारक और जफर सुपारी के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके पूरे परिवार को भी


फोन कॉल और ई-मेल के जरिये लगातार धमकी मिल रही हैं। पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-39 पुलिस
ने जफर सुपारी और खान मुबारक समेत सात नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सेक्टर-105 निवासी धर्मवीर सिंह राठी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके तथा उनके परिवार
के सदस्यों को कई दिनों से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी जा


रही है। छोटे बेटे लोकेश को 27 मई को एक धमकी भरा ई-मेल भी मिला है, जिसमें खान मुबारक
नामक व्यक्ति ने नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। पीड़ित की पत्नी और अधिवक्ता को भी इस गिरोह


के लोग फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कॉल पर कथित जफर सुपारी नाम का व्यक्ति

इंस्पेक्टर और उनके दोनों बेटों को मेरठ ले जाकर गोली मारने की बात कह रहा है। पांच दिन के अंदर


परिवार को खत्म करने की बात कही जा रही है। आरोप है कि यह प्रियंका नाम की पाकिस्तानी महिला
की शह पर हो रहा है। पीड़ित ने खान मुबारक, जफर सुपारी, प्रियंका, बीरी सिंह, लता, वीर बहादुर तथा


वीर विष्णु के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित इंस्पेक्टर ने बताया कि वह


देश की कई नामी सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर चुके हैं। वह कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी
तैनात रहे हैं।


पुलिस के मुताबिक प्रियंका ने भी पूर्व में उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। एसीपी


रजनीश वर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। सभी पहलुओं को
ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।