किसानों को धान बेचने में नही आने दी जाएगी कोई परेशानी : नसीब कुमार
बाबैन, 06 अक्टूबर । आज अनाज मंडी में धान की खरीद का जायजा लेने के लिए लाडवा एसडीएम नसीब कुमार मंडी में पहुंचे और मंडी का औचक निरीक्षण किया व धान की खरीद को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।
बाबैन, 06 अक्टूबर ( आज अनाज मंडी में धान की खरीद का जायजा लेने के लिए लाडवा
एसडीएम नसीब कुमार मंडी में पहुंचे और मंडी का औचक निरीक्षण किया व धान की खरीद को लेकर
अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम नसीब कुमार ने किसानों को पोर्टल को लेकर आ रही समस्या
का समाधान करने का काम किया। एसडीएम नसीब कुमार ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए
कहा कि किसानों की धान का एक एक दाना खरीदा जाएगा और किसानों को कोई परेशानी नहीं आने
दी जागएी। उन्होंने कहा कि धान खरीद के दौरान कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते अगर कोई
अधिकारी खरीद के मामले में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम नसीब कुमार ने किसानों से अपील की सभी किसान धान मंडी सुखा कर लाए ताकि बेचने
में किसी भी किसान को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मार्किट कमेटी सचिव
जोग्रिद्र हुड्डा, डीएफएससी इस्पेक्टर नीरज कुमार, हैफेड से इस्पेक्टर सुभाषचंद, बलकार सिंह व
अन्य अधिकारी मौजूद रहे।