कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 आशा कार्यकर्ताओं को मिली स्कूटी

गुरुग्राम, 09 मार्च कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से महामारी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 50 आशा वर्कर को स्कूटी भेंट की गई है।

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 50 आशा कार्यकर्ताओं को मिली स्कूटी

गुरुग्राम, 09 मार्च  कोरोना काल में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से महामारी को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाने वाली 50 आशा वर्कर को स्कूटी भेंट की गई है। यह स्कूटी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य
में हीरो सेफ्टी पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से सीएसआर फंड के तहत उपलब्ध
कराई गई हैं।

कार्यक्रम में गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई
में विशेष रूप से दूरदराज के कस्बों और गांवों में जाकर सराहनीय कार्य किया है।

स्थानीय नागरिकों के साथ
निरंतर संपर्क बनाते हुए इस महामारी को नियंत्रित करने में अपना अहम योगदान दिया है।

आशा कार्यकर्ताओं ने
कोरोना महामारी से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की तलाश के लिए घर-घर सर्वेक्षण करके राज्य भर में लोगों की
स्क्रीनिंग की। इन कोरोना योद्धाओं को पुरस्कृत करने में हीरो मोटोकॉर्प का प्रयास वास्तव में सराहनीय है।


कार्यक्रम में कंपनी के सीएसआर व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख भारतेंदु काबी ने आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों की
सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इन्होंने कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाई है।