खुले में बहते नलों को लेकर 112 लोगों को थमाए नोटिस
गुरुग्राम, 23 मई पेय जल की बर्बादी करने वालो पर गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्र में विभाग की तरफ से जुर्माने के साथ सख्त करवाई की जा रही।
गुरुग्राम, 23 मई । पेय जल की बर्बादी करने वालो पर गुरुग्राम के ग्रामीण क्षेत्र में विभाग
की तरफ से जुर्माने के साथ सख्त करवाई की जा रही। मंगलवार को जिला सलाहकार संजय कुमार
के नेतृत्व में खण्ड समन्वयक व पंप ऑपरेटर की टीम गांव मांकड़ोला व ईकबालपुर पहुंची।
वहां खुले में चलने वाले पानी के कनेक्शनों का पता लगाया। मौके पर उपभोक्ताओं को नोटिस देकर
चेतावनी दी कि अगर 30 दिन के नोटिस के बाद भी कनेक्शन को दुरुस्त नहीं करवाया तो पांच
हजार रुपये जुर्माना व कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काट दिया जाएगा। सरपंच रामचंद्र व अंजली,
ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की अध्यक्षता में फरूखनगर ब्लॉक के गांव माकडोला व ईकबालपुर में
सर्च अभियान चलाया गया। खुले में बहते नल मिलने पर 112 उपभोक्ताओं को मौके पर नोटिस
दिया गया। साथ ही कनेक्शन पर टोंटी (टैप) लगाने के आदेश दिए। अगर तीन दिन के नोटिस के
बाद अवैध और दुरुस्त नहीं कराया गया तो बिना नोटिस के ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही
जुर्माना वसूला जाएगा। इसी के साथ ही लीकेज, अवैध कनेक्शन, प्लाट में चारा वा सब्जी उगाने
वालों को भी नोटिस दिए गए। उन पर भी उचित कानूनी करवाई की जाएगी। इस मौके पर विभाग
की टीम में खण्ड समन्वयक गुरबाज सिंह, राजकुमार, समाज शास्त्री खुशबू, किरण, सुरेंद्र कुमार,
योगेंद्र बाजवा, स्नेहलता, ग्राम जल सीवरेज समिति से सरपंच रामचंद्र, अंजली देवी, धर्मवीर, चंदन,
धर्मे, आशा वर्कर रेखा, आंगनबाड़ी वर्कर गीता, चौकीदार ललित, हरिकिशन, बले सिंह, विशाल, अरुण,
नरेंद्र, पंप ऑपरेटर गजराज, रामजीवन दोनों गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।