जम्मू-कश्मीर में 5 साल में 34 अल्पसंख्यकों ने आतंकी घटनाओं में गंवाई जान : गृह मंत्रालय
गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि वर्ष 2017 में 11, वर्ष 2018 में 03, वर्ष 2019 में 06, वर्ष 2020 में 03 और वर्ष 2021 में 11 अल्पसंख्यकों ने आतंकवादी घटनाओं में अपनी जान गवांई।
नई दिल्ली, । जम्मू-कश्मीर में विगत पांच वर्षों में अल्पसंख्यक समुदाय के 34 लोगों ने आतंकवादी घटनाओं में अपनी जान गंवा दी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को लोकसभा में महेश पोद्दार के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि वर्ष 2017 में 11, वर्ष 2018 में 03, वर्ष 2019 में 06, वर्ष 2020 में 03 और वर्ष 2021 में 11 अल्पसंख्यकों ने आतंकवादी घटनाओं में अपनी जान गवांई।
संसद को उन्होंने बताया कि भारतीय क्षेत्र में आतंकवादी, सांप्रदायिक, वामपंथी उग्रवादी हिंसा और सीमा पार से गोलीबारी तथा आईईडी विस्फोट से आम नागरिक पीड़ितों के परिवारों को सहायता की केंद्रीय स्कीम की योजना के तहत 5 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर सरकार की मौजूदा स्कीम के तहत आतंकवादी हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के निकटतम संबंधियों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाता है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किये हैं।