जालसाजों ने दो लोगों के खातों से 91 हजार रुपये उड़ाए
गाजियाबाद, 17 मार्च वरिष्ठ जालसाजों ने कोर्ट में कार्यरत लिपिक समेत दो लोगों के खातों से साढ़े 91 हजार रुपये साफ कर दिए।
गाजियाबाद, 17 मार्च ( वरिष्ठ जालसाजों ने कोर्ट में कार्यरत लिपिक समेत दो लोगों के
खातों से साढ़े 91 हजार रुपये साफ कर दिए।
एक मामले में ठगों ने खाते से पैन कार्ड अपडेट कराने
का लिंक भेजकर चूना लगाया तो दूसरे मामले में युवक की सैलरी खाते में आने के बाद उसे साफ
कर दिया। पीड़ितों ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर नगर कोतवाली
और विजयनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवयुग मार्केट के पास स्थित जटवाड़ा में रहने वाले दिनेश कुमार जिला अदालत में आशुलिपिक के
पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनका बचत खाता
एसबीआई की कलक्ट्रेट कंपाउंड शाखा में है। उनके पास अनजान नंबर से मैसेज आया। उसमें बैंक
खाते में पैनकार्ड अपडेट करने के लिए कहा गया था।
मैसेज खोलने पर उसमें एक लिंक मिला, जिसे
क्लिक करने पर उनको खाते से 23 हजार 980 रुपये साफ हो गए।
मोबाइल पर रकम निकासी का
संदेश आने पर उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला।
घटना के संबंध में उन्होंने साइबर अपराध के हेल्पलाइन
नंबर पर शिकायत दर्ज कराई था साथ ही नगर कोतवाली में शिकायत दी।
दूसरे मामले में प्रताप विहार सेक्टर-11 निवासी सागर कौल का कहना है कि उनका खाता
एचडीएफसी बैंक की नोएडा सेक्टर-22 शाखा में है। उनका कहना है कि वह नौकरी करते हैं। बीती
24 जनवरी की सुबह उनके खाते में सैलरी आई थी। उसी दिन रात 10.55 बजे से 12.28 बजे के
बीच उनके खाते से 67 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए। यह रकम नौ बार में निकाली गई। सुबह
होने पर मोबाइल पर रकम निकासी के मैसेज देखे तो उनके होश उड़ गए। घटना के संबंध में उन्होंने
विजयनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि दोनों पीड़ितों की
शिकायत पर संबंधित थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर अपराधियों को ट्रेस करने के लिए
साइबर सेल की मदद ली जा रही है।