डीटीसी बस में लगी आग

नई दिल्ली, 29 मार्च । राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल के गेट संख्या-6 के पास बीती रात डीटीसी की एक बस में आग लग गई।

डीटीसी बस में लगी आग

नई दिल्ली, 29 मार्च  राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल के गेट संख्या-6 के पास बीती रात डीटीसी
की एक बस में आग लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और
आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के मुताबिक इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री
समय रहते बस से बाहर निकल गए थे।


बताया जा रहा है कि बस के पिछले हिस्से में लगे इंजन से धुआं उठने के बाद आग लग गई थी। दमकल विभाग
के अनुसार बीती रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली कि एम्स अस्पताल के गेट संख्या-6 के पास डीटीसी की रूट
संख्या-479 बस में आग लग गई है।

सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात 12 बजे तक दमकल विभाग के पास आग की 118 कॉल आई थी,

जिसमें पांच
घटनाएं रंजीत नगर, नारायणा,

कोटला मुबारकपुर, दिलशाद गार्डन स्थित एक फैक्टरी एवं गाजीपुर डंपिंग यार्ड की
बड़ी घटनाएं रही। वहीं मंगलवार को 11 बजे तक आग लगने के 40 कॉल आ चुके हैं।