द केरल स्टोरी फिल्म के सभी शो हाउसफुल

गाजियाबाद)। द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज है। गाजियाबाद में यह फिल्म करीब सात मल्टीप्लेक्स में लगी है,

द केरल स्टोरी फिल्म के सभी शो हाउसफुल

गाजियाबाद, द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज है। गाजियाबाद में
यह फिल्म करीब सात मल्टीप्लेक्स में लगी है, जहां फिल्म के सभी शो हाउस फुल जा रहे हैं। वहीं,


मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस कारण
लोगों की भीड़ फिल्म देखने पहुंच रही है। ढेर सारे विवादों और बैन की मांगों के बीच, सुदिप्तो सेन


की फिल्म ;द केरल स्टोरी; रिलीज हुई थी। यह फिल्म केरल की लड़कियों को झांसे में लेकर आतंकी


संगठन से जोड़ने की कहानी बताने का दावा करती है। इस फिल्म को लेकर हुए विवाद के कारण
लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं। यह फिल्म गाजियाबाद के करीब सात थिएटरों में लगी। यह फिल्म


अभी तक किसी भी थिएटर से नहीं उतरी है। सभी जहां इसे देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इस
कारण बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई भी लगातार बढ़ रही है। कविनगर के रहने वाले गोविंद ने


बताया कि उन्होंने इस फिल्म को दो बार देखा है। इस फिल्म के जरिये केरल से आतंकी संगठन तक
पहुंचने की कहानी दिखाई गई है। साथ ही उसे काफी अच्छी तरह दिखाया गया है। मालीवाड़ा की


रहने वाली रीना वर्मा बताती हैं कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए और इससे सीखना चाहिए।
ताकि कोई भी गलत राह की तरफ ना जाए। संजयनगर के रहने वाले मुकेश बताते हैं कि इस फिल्म


को पहली बार दोस्तों के साथ देखा था, लेकिन फिल्म इतनी अच्छी लगी की तीन बार देख चुका है।
फिल्म को लेकर गाजियाबाद के वरिष्ठ रंगकर्मी संदीप सिंहवाल का कहना है कि फिल्म किसी घटना


पर आधारित नहीं है। बल्कि इसकी स्टोरी एक सामाजिक कुरूती को प्रदर्शित कर रही है। यह फिल्म
हमारी नौजवान पीढी के किस तरह से गुमराह किया जा रहा है इसको बता रही। इस से फिल्म से


सोचने, समझने के साथ मथन करने का मौका मिल रहा है। दूसरी ओर फिल्म को लेकर लोगों में
जिस तरह का उत्साह है उसको देखते हुए सिनेमाघरों के आसपास पुलिस भी सर्तक है।