अथॉरिटी ने लखनऊ भेजी पॉड टैक्सी की फाइल

नोएडा, 11 मई । यूपी के ग्रेटर नोएडा में दुनिया की सबसे लंबे रूट वाली पॉड टैक्सी चलाने की योजना तैयार की गई है।

अथॉरिटी ने लखनऊ भेजी पॉड टैक्सी की फाइल

नोएडा, 11 मई (यूपी के ग्रेटर नोएडा में दुनिया की सबसे लंबे रूट वाली पॉड टैक्सी
चलाने की योजना तैयार की गई है। ये 14.6 किमी सबसे लंबी परियोजना होगी। ये नोएडा हवाई


अड्डा, सेक्टर-21 और नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को जोड़ेगी। यमुना अथॉरिटी ने पॉड टैक्सी
की संशोधित रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जब इस प्रॉजेक्ट की डीपीआर फाइनल करने के लिए


मीटिंग होगी तो इस स्टडी रिपोर्ट को उसमें शामिल कर आगे का निर्णय लिया जाएगा। शासन के


निर्देश पर ही अथॉरिटी ने दूसरे देशों में चल रही पॉड टैक्सी की यह संशोधित रिपोर्ट तैयार कराई थी।
810 करोड़ का बजट


भारतीय पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईपीआरआरसीएल) की रिपोर्ट के अनुसार यमुना
एक्सप्रेसवे क्षेत्र में प्रस्तावित रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) परियोजना संभवत दुनिया में सबसे लंबी होगी।


इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 810 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पॉड टैक्सी नोएडा जेवर एयरपोर्ट


से फिल्म सिटी को कनेक्ट करेगा। करीब 30 हजार से अधिक यात्री हर दिन पॉड टैक्सी से सफर कर
सकेंगे।


945 पॉड टैक्सी चलाएगा प्राधिकरण
यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई है।


इसकी डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोप-वे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाई है।
शासन की पीपीपी परियोजना के लिए गठित इवैल्युवेशन कमेटी भी डीपीआर का अध्ययन कर चुकी


है। फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी औद्योगिक सेक्टर को भी
जोड़ेगी।


इन जगहों पर होगा स्टेशन
इसमें 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। यमुना सिटी के सेक्टर-29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क,


अपैरल पार्क, सेक्टर-32, सेक्टर-33, टॉय पार्क और सेक्टर-21 आदि स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर की

लंबाई 14.6 किलोमीटर होगी। पॉड टैक्सी दो चरणों में आएंगी। पहले चरण में करीब 146 पॉड
टैक्सी खरीदी जाएंगी।

दूसरे चरण में 799 पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी। दो वर्ष में यह परियोजना पूरी
होगी।


बिना चालक के दौड़ेंगी पॉड टैक्सी
डीपीआर के अनुसार पॉड टैक्सी का संचालन शुरू होने पर इससे रोजाना करीब आठ हजार यात्री सफर


करेंगे। अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पॉड टैक्सी दौड़ेगी। पॉड टैक्सी 4 से 6
सीटर वाली ऑटोमेटिक गाड़ी है। इसे बिना ड्राइवर के चलाया जाता है। पॉड टैक्सी में 8 यात्री बैठकर


तथा 13 यात्री खड़े होकर सफर करेंगे। इसका किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से तय हो
सकता है।