दिल्ली से देहरादून तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार से शुरू होने जा रही है जो 292 किलोमीटर की दूरी साढ़े चार घंटे में तय करेगी।
नई दिल्ली, दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से देहरादून के बीच वंदे भारत
एक्सप्रेस गुरुवार से शुरू होने जा रही है जो 292 किलोमीटर की दूरी साढ़े चार घंटे में तय करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 25 मई को इस ट्रेन का देहरादून से उद्घाटन करने की संभावना है।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आठ कोच वाली छोटी वंदे भारत ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे रवाना होकर 11.30 बजे आनंद
विहार पहुंचेगी जबकि वापसी में यह गाड़ी शाम पांच बजकर 50 मिनट पर रवाना हो कर रात दस
बज कर 20 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। यह गाड़ी बुधवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन चलेगी
और मार्ग में हरिद्वार, टपरी जंक्शन, मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। दोनों शहरों के बीच 292
किलोमीटर की दूरी साढ़े चार घंटे में तय करेगी। गाड़ी की औसत गति 64.84 किलोमीटर प्रतिघंटा
होगी।