नोएडा से दो किशोरियां लापता : एक को दिल्ली से ढूंढा तो दूसरी अभी गायब
नोएडा, शहर में बच्चियों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। लापता लड़कियां ज्यादातर16 वर्ष से कम उम्र की होती है।
नोएडा, शहर में बच्चियों के लापता होने की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है।
लापता लड़कियां ज्यादातर16 वर्ष से कम उम्र की होती है। ऐसे में दो मामले नोएडा से सामने आए हैं
जिसमें एक किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है तो दूसरी अभी भी गायब है। हालांकि दोनों
मामलों में पुलिस जांच कर रही है।
पहला मामला
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर 39 में रहने वाली एक छात्रा कल से अपने घर से लापता थी। इस बारे में
उसकी मां ने उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में संज्ञान लेते हुए थाना
सेक्टर-39 पुलिस ने आज सुबह को किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस के आला
अधिकारी किशोरी से पूछताछ कर रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि किशोरी एक युवक
के साथ दिल्ली गई थी।
किशोरी लापता, युवक पर अगवा करने का शक
थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर से एक 17 वर्षीय किशोरी 6 जून से लापता है। किशोरी के पिता ने
बीती रात को थाना सूरजपुर में एक युवक पर उसको अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज
करवाया है। पिता ने गौरव नामक युवक पर अपनी बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है।
सूरजपुर थाना घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।