नौकरी छोड़ने के बाद पूर्व कर्मचारी दे रहा था इस कार्य को अंजाम
ग्रेटर नोएडा, 11 अप्रैल साइट-5 में एसी के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोर को कर्मचारियों ने मौके पर दबोच लिया।
ग्रेटर नोएडा, 11 अप्रैल साइट-5 में एसी के पार्ट्स बनाने वाली एक कंपनी में चोरी की
वारदात को अंजाम दे रहे चोर को कर्मचारियों ने मौके पर दबोच लिया। इसके पास से कंपनी से चोरी
किए गए एलमुनियम, तांबे के पाइप व चाकू बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी कुछ माह पूर्व
कंपनी में काम कर चुका था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि साइट-5 स्थित
एस के फेब्रिकेशन में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोर को कर्मचारियों ने दबोच लिया है। मौके
पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
लोकेश पुत्र विशंभर निवासी बुलंदशहर बताया। पकड़ा गया आरोपी हाल में नटों की मड़ैया गांव में
किराए पर रह रहा है। आरोपी ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व उक्त कंपनी में काम कर चुका है।
एक ठेकेदार के जरिए वह कंपनी में नौकरी पर लगा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल में
पता चला है कि ठेकेदार ने लोकेश का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं कराया था। पकड़े गए आरोपी के
अपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल की जा रही है।