पालतू कुत्ते पर उभरे विवाद में 2 बहनों को बेरहमी से पीटा
गाजियाबाद, 28 जून पालतू कुत्ते पर उभरे विवाद में युवती से गाली-गलौच कर बेरहमी से मारपीट की गई। आवेश में आकर दंपति ने जूते और थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। पीड़िता को बचाने पहुंची बहन को भी नहीं बख्शा गया।
गाजियाबाद, 28 जून पालतू कुत्ते पर उभरे विवाद में युवती से गाली-गलौच कर बेरहमी से
मारपीट की गई। आवेश में आकर दंपति ने जूते और थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। पीड़िता को बचाने
पहुंची बहन को भी नहीं बख्शा गया। ऐसे में काफी हंगामा मचा। बाद में पीड़ित पक्ष ने पुलिस से
शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वेव सिटी थानांतर्गत हाउसिंग सोसाइटी में युवती नताशा सपरिवार रहती है।
26 जून की शाम 7 बजे वह अपनी बहन सतीजा के साथ फ्लैट से निकलकर पार्किंग तक पहुंची। साथ
में 2 पालतू कुत्ते भी थे। दोनों बहनों को शास्त्रीनगर में पिता के घर जाना था। इस बीच सोसाइटी में
बच्चे के साथ एक दंपति खड़े नजर आए। जिन्हें देखकर नताशा का पालतू कुत्ता पट्टा छुड़ाकर भाग
लिया। कुत्ते को पकड़ने के लिए वह दौड़ पड़ी। ऐसे में दंपति ने गाली-गलौच आरंभ कर दी। पीड़िता पर
जूते व थप्पड़ बरसा दिए गए।
बहन को बचाने आई सतीजा के साथ भी मारपीट की गई। नताशा के चेहरे व पीठ पर नाखून के निशान
आए हैं। शोर-शराबा मचने पर वहां आसपास के कुछ रेजीडेंट्स आ पहुंचे। जिन्होंने हस्तक्षेप कर मामला
शांत कराया। उधर, एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी
दंपति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की पुलिस
जांच करेगी। जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, शहर में पालतू कुत्तों को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। पालतू कुत्तों द्वारा अचानक
हमला कर नागरिकों को जख्मी कर देने के मामलों में भी वृद्धि हुई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक, राजनगर
एक्सटेंशन, गोल्फ लिंक्स सोसाइटी के अलावा वसुंधरा, वैशाली, कौशाम्बी एवं इंदिरापुरम में इस तरह के
विवाद पूर्व में देखने को मिल चुके हैं।