बिजनौर में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा ढेर
बिजनौर, 12 अप्रैल ( पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत माफिया और ढाई लाख रूपये का इनामी आदित्य राणा उर्फ रवि बुधवार को पुलिस के साथ एक सशस्त्र मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुये।
बिजनौर, 12 अप्रैल (। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत माफिया और ढाई लाख रूपये का
इनामी आदित्य राणा उर्फ रवि बुधवार को पुलिस के साथ एक सशस्त्र मुठभेड़ में मारा गया।
मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुये।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की रात को
बिजनौर पुलिस की आदित्य राणा गिरोह से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग की
जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। जवाबी कार्रवाई में आदित्य राणा गोली लगने से घायल हो
गया जिसे पुलिस हिरासत में अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बनी हुयी है।
उन्होंने कहा कि आदित्य राणा एक माफिया था और उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के 43 मामले दर्ज
थे जिनमें हत्या के छह और लूट के 13 मामले शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर 2.50 लाख रुपये
का इनाम घोषित किया गया था। राणा दो बार पुलिस हिरासत से बच निकलने में सफल रहा था।
श्री जादौन ने कहा कि गिरोह के 48 सदस्यों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से छह को गिरफ्तार
कर लिया गया है और अन्य को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बिजनौर पुलिस मामले में
आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) को सूचना मिली कि
आदित्य राणा और उसके गिरोह के सदस्य बुढ़नपुर इलाके में मौजूद हैं। पुलिस ने उस इलाके को घेर
लिया। इस दौरान अपराधियों ने गोलियां चलाईं जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया
जिसकी पहचान बाद में आदित्य राणा के रूप में हुई। मुठभेड़ के दौरान सिओहारा थाने के प्रभारी
राजीव चौधरी, उनके साये अजय फौजी, एसओजी निरीक्षक जयवीर सिंह, पुलिस कर्मी अरुण और
रईस घायल हो गये।