नर्स का अपहरण कर हत्या करने वाले दो दोषियों को आजीवन कारावास
ग्रेटर नोएडा, 12 अप्रैल जिला न्यायालय ने नर्स का अपहरण कर हत्या उसकी करने वाले दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
ग्रेटर नोएडा, 12 अप्रैल (। जिला न्यायालय ने नर्स का अपहरण कर हत्या उसकी करने वाले
दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों पर पांच-पांच हजार का अर्थदंड भी लगाया।
जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर दोनों को दो-दो महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। केस
की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट ज्योत्सना सिंह ने की।
विशेष लोक अभियोजक श्याम सिंह चौधरी ने बताया कि चार जनवरी 2016 को रतन सिंह ने जेवर
कोतवाली में अपनी 20 वर्षीय बेटी ललितेश की अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप लगा मुकदमा
दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि रोजाना की तरह उनकी बेटी घर से अस्पताल के लिए गई
थी। वह अस्पताल में नर्स थी। इस बीच रास्ते से दो आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और
हत्या करके शव साबौता गांव के जंगल में सरसों के खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या के आरोप में महेंद्र और विनोद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि
दोनों ललितेश पर लंबे समय से गलत निगाह रखते थे। वह उसके साथ दुष्कर्म काम करना चाहते
थे। नर्स के विरोध करने पर दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ
चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। अदालत में केस की सुनवाई के दौरान कुल 14 गवाह पेश हुए।
अदालत ने महेंद्र और विनोद को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
जेवर कोतवाली क्षेत्र में सात साल पहले हुई नर्स ललितेश की हत्या को लेकर जमकर हंगामा हुआ
था। ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। चार दिन तक
परिजनों ने नर्स का शव नहीं लिया था। प्रशासन और पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव का अंतिम
संस्कार करवाया गया था। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। जेवर क्षेत्र में नर्स हत्याकांड
काफी चर्चित रहा था।