बिहार के भागलपुर से रेलवे की 17 टन पटरी चोरी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार
नोएडा, 23 मई ( बिहार के भागलपुर जिले के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
नोएडा, 23 मई बिहार के भागलपुर जिले के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नोएडा के
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह
जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने नौ मई को भागलपुर रेलवे स्टेशन के
पास अपने साथियों के संग मिलकर रेलवे की करीब 17 टन लोहे की पटरी कथित तौर पर चोरी कर
ली थी। पुलिस के अनुसार आरपीएफ उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गई
है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि आज सुबह आरपीएफ के इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह
ने उन्हें सूचित किया कि नौ मई को भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास से 17 टन रेलवे की पटरी चोरी
में शामिल एक आरोपी इस थानाक्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहता है। उन्होंने बताया कि सूचना के
आधार पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने वहां छापेमारी की तथा रणविजय सिंह नामक आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने आरोपी को अदालत में पेश किया और
उसका ट्रांजिट रिमांड लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गई।