महिला मित्र की नशे की लत को पूरा करने के लिए चुराने लगा वाहन
नई दिल्ली, 28 मई (द्वारका जिला पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात अंजाम देने वाले ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है, जो न सिर्फ खुद नशा करता था, बल्कि इसकी महिला मित्र भी नशे की आदी थी।
नई दिल्ली, 28 मई द्वारका जिला पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात अंजाम देने वाले
ऐसे आरोपित को गिरफ्तार किया है,
जो न सिर्फ खुद नशा करता था, बल्कि इसकी महिला मित्र भी
नशे की आदी थी।
आरोपित स्वयं अपने व महिला मित्र की लत पूरी करने के लिए वाहनों की चोरी
करने लगा। आरोपित का नाम साहिल है।
इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। मामले की छानबीन जारी है। द्वारका
जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में चोरी व वाहन चोरी की वारदात न हो,
इसके लिए वाहन चोरी निरोधक दस्ते को वारदात अंजाम देने वाले आरोपितों को दबोचने के निर्देश
दिए गए।
इस क्रम में चोरी व वाहन चोरी से जुड़े घटनास्थलों पर पुलिस की टीम जाकर वहां आसपास लगे
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी थी।
25 मई को इंस्पेक्टर कमलेश के नेतृत्व में गठित टीम को पता चला कि नंगली विहार में एक शख्स
वाहन चोरी की वारदात अंजाम देने आने वाला है।
टीम ने घेराबंदी की। सूचना के आधार पर टीम को जैसे ही मोटरसाइकिल आरोपित नजर आया, उसे
पकड़ लिया गया। छानबीन में पता चला कि आरोपित जिस मोटरसाइकिल पर सवार है, उसे रणहौला
इलाके से चुराया गया था।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घासीपुरा इलाके से एक स्कूटी बरामद की।
पुलिस को इसने बताया कि चुराए गए वाहन किसी कबाड़ वाले को बेच देता था। जो रकम मिलती
थी, उससे वह और उसकी महिला मित्र मादक पदार्थ खरीदते थे। आरोपित के खिलाफ 10 मामलों का
अभी तक पता चला। जो स्कूटी बरामद हुई है, वह द्वारका नार्थ इलाके से चुराई गई थी।