हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई होने के लिये लाई गई अवैध शराब की खेप
नई दिल्ली, 28 मई हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई होने के लिये लाई गई अवैध शराब की खेप के साथ तीन तस्करों को भारत नगर और आदर्श नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली, 28 मई ( हरियाणा से दिल्ली में सप्लाई होने के लिये लाई गई अवैध शराब
की खेप के साथ तीन तस्करों को भारत नगर और आदर्श नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से दिल्ली के नेटवर्क के बारे में जानकारी लेकर उनको भी पकडऩे की कोशिश की जा रही
है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए
जिला पुलिस को सख्त निर्देश दिये गए हैं। जिनमें शराब और ड्रग्स का धंधा करने वालों को तुरंत
गिरफ्तार किया जाए। भारत नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल माणक राम और कांस्टेबल प्रताप जब
पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी एक ऑटो रिक्शा में कुछ गत्ते के डिब्बे
रखे हुए दिखाई दिए।
जिसमें चालक समेत दो युवक बैठे हुए थे। शक होने पर ऑटो को रूकवाया। डिब्बों की तलाशी लेने
पर 12 सौ अवैध शराब की बोतलें जब्त की। मौके पर ही हरवीर सिंह और बिनोद को गिरफ्तार कर
लिया। इसी तरह से आदर्श नगर पुलिस ने मदीना मस्जिद, मूलचंद कॉलोनी, आदर्श नगर के पास के
क्षेत्र में गश्त करते हुए। अजय कुमार को तीन हजार शराब की बोतलों के साथ पकड़ा।