महिलाओं के स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
नई दिल्ली, 21 अप्रैल चौपाल और डी.आर. पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में महिलाओं के स्वरोजगार हेतु लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल शिवाजी पार्क में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
नई दिल्ली, 21 अप्रैल । चौपाल और डी.आर. पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में महिलाओं के
स्वरोजगार हेतु लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल शिवाजी पार्क में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में
जरूरतमंद महिलाओं को हैंड वॉश, फिनाइल और ग्लास क्लीनर बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम की
अध्यक्षता राजेश दुआ, चेयरमैन लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार
स्वदेश कुमार रहे. इस कार्यक्रम के ट्रेनर संजय वोहरा (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इनक्यूबेशन सेंटर, आचार्य नरेंद्र देव
कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी) ने महिलाओं को इन प्रोडक्ट्स को बनाने की ट्रेनिंग दी. इस अवसर पर स्वदेश कुमार ने
चौपाल और डीआर पटेल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे इस प्रोग्राम की सराहना की और उम्मीद जताई की
महिलाओं के स्वावलंबन में ऐसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होंगे. रोहताश नगर के विधायक जितेंद्र महाजन ने
चौपाल के द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को दी जा रही मदद की चर्चा करते हुए कहा की घर में अगर एक महिला
स्वावलंबी होती है तो पूरा परिवार स्वावलंबी बनता है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपने घर
पर ही फिनाइल,
हैंड वॉश और ग्लास क्लीनर बना कर अपना बिजनेस शुरू कर सकेंगे. कार्यक्रम की प्रस्तावना
चुनेश बंसल ने की और कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ शैलेंद्र द्वारा किया गया।